नीमच : ब्रह्माकुमारी नवरात्रि महोत्सव पर भव्य सज्जा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

0
22

नीमच,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज़, ‘पावन धाम’ नीमच के प्रांगण में नौ दिवसीय नवदुर्गा कार्यक्रमों का समापन नवरात्रि के अन्तिम दिवस पर देर रात 12 बजे तक भव्य साज-सज्‍जा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्‍न हुए । पावन धाम का पूरा ही परिसर लगभग 1000 भाई बहनों ने लबरेज था । विशाल सद्‌भावना सभागार के अलावा बाहरी प्रांगण में विशाल टीवी स्क्रीन लगाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण किया गया । 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सुसज्जित तीन देवियाँ जिनमें शेर पर सवार अष्टभुजा धारी दुर्गा के रूप में पिपलिया मण्डी की कु. श्रृद्धा चौधरी, कमल आसन पर विराजमान श्री लक्ष्मी के स्वरूप में रामपुरा की कु. परी खण्डूजा एवं माँ सरस्वती के रूप में बघाना की कु. चित्रांशा गौड़ ने चार घण्टे से अधिक चले कार्यक्रम में बिना थके एक टक रूप से तीन देवीयों का सजीव स्वरूप प्रकट किया । इनके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से स्वागत डांस, कैलाश शर्मा, शुभम गौड़ एवं विशेष चौरसिया ने प्रस्तुत किया, साथ ही विभिन्‍न ग्रुप डांस एवं व्यक्तिगत प्रस्तुति में भावना कस्तुरी, स्नेहलता बागड़ी, वर्षा, मधु एवं चेतना अहीर, अनुष्का सुरागी, रीना गौड़, लक्षिता पाटीदार, सोनल, शिक्षा व साक्षी गुजराती, सुरभि रामावत, रिषिका अहीर, भूमिका बोरीवाल, नियति वधवा, प्रियाना गुलाटी, तनिशा छाबड़ा, यशि वधवा, अवनि राठौर, माही राठौर, खुशी तिवारी, प्रिंसी कराड़ा, रूचि कस्तुरी, पलक अजमेरा आदि ने सुंदर साज सज्‍जा के साथ विभिन्‍न नृत्य प्रस्तुत किये, साथ ही धनराज अहीर ने सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की तथा सुरज नैनवाया ने ढोलक तबले व हारमोनियम की संगत पर ‘आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा..’ गीत की जोरदार प्रतिध्वनि हॉल में गुंजायमान करके सभी में जोश की लहर जागृत कर दी । 

कार्यक्रम को शुभाशीष देते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी एवं बी.के.सुरेन्द्र भाई ने सभी स्वांगधारियों एवं नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बाल कलाकारों को बधाई देते हुए उनकी प्रस्तुति की सराहना की । पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के.श्रुति बहन ने किया एवं अंत में सभी को थाली भर भरकर महाप्रसादी वितरित की गई । 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें