मुख पृष्ठराज्यराजस्थानजयपुर: डायमंड जुबली एवं 21 महातपस्वी वरिष्ठ बहनों का महा संगम

जयपुर: डायमंड जुबली एवं 21 महातपस्वी वरिष्ठ बहनों का महा संगम

जयपुर,राजस्थान: साकार ब्रह्मा बाबा द्वारा स्थापित राजापार्क सब जोन को राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य को लेकर  आज से 60 वर्ष पूर्व हुई शुरुआत । राजस्थान  में  राजा पार्क सब ज़ोन को ईश्वरीय सेवा के 60 वर्ष पूर्ण होने  के उपलक्ष्य  पर, गुरुवार, 17 अक्टूबर को डायमंड जुबली कार्यक्रम जयपुर के एंटरटेनमेंट पैराडाइस में आयोजित किया गया। 

ब्रह्माकुमारीज़ संस्था  विश्व में नैतिक मूल्यों तथा परमात्म संदेश को सर्व जन तक पहुंचाने के लिए पूर्ण समर्पित, अथक तपश्वी  ब्रह्माकुमारी बहनो और भाइयो द्वारा  दशकों से जन-जन के जीवन को दिशा  देने के लिए निरंतर  प्रयासरत हैं,ब्रह्माकुमारी की एक शाखा राजापार्क सबजोन राजस्थान  में  पिछले 60 वर्षों के अंतराल में राजस्थान के कोने – कोने में जैसे  जयपुर,अलवर, जोधपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, सीकर, पाली, बाड़मेर, झुंझुनू ,जैसलमेर, राजसमंद, बांसवाड़ा  ऐसे राजस्थान के अनेक जिलों में विहंग मार्ग की सर्विस की जा रही है, जिसमे इन सेवाओं की नींव रखने वाली भूतपूर्व संचालिका आदरणीय निर्मला दीदी जी रही |   ब्रह्माकुमारीज संस्था  समाज के लिए संस्कार परिवर्तन का  विश्व के लिए  एक अनूठा मूवमेंट बनता जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर वर्तमान जयपुर संचालिका  आदरणीय पूनम दीदी ने  जयपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे जयपुर राजापार्क सबजोन के सेवाकेंद्रों की मुख्य 21 वरिष्ठ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दीदियो का सम्मान समारोह भी रखा गया।

साथ ही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता, ओजमयी वरिष्ठ राजयोगिनी  बीके उषा दीदी, इस गौरवपूर्ण अलौकिक पल की साक्षी रहीं, जो माउंटआबू से खास इस कार्यक्रम के लिए आई थी। इस पुनीत अवसर पर बी के ऊषा दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा की आज से 60 साल पूर्व जब कोई साधन नहीं थे, जब इतने भाई बहने नहीं थे, जब ऐसी सुविधा नहीं थी ऐसे समय पर जयपुर के अंदर प्यारे  बापदादा ने श्रद्धेय निर्मला दीदी को भेजकर यहां सेवा प्रारंभ की साथ ही आदरणीय पूनम बहन बहुत छोटी सी आयु में बाबा के सामने आए और बाबा ने ही अपने वरदानों से सींचा आपका जीवन, मम्मा ने भी अपने वरदानी बोल से आपके अंदर वह शक्ति को जागृत किया जिससे आज इतने बड़े सबजोन की जिम्मेवारी को बखूबी  निभा रही है और दिखने में भले छोटे लेकिन फिर भी काम बड़े करना आपने आरंभ किया और निर्मला दीदी के बाद तो आपने यहां की कमान संभाली | 

कार्यक्रम में सम्मानित मुख्य 21 बहनों में  बीके निर्मला दीदी (कमल अपार्टमेंट जयपुर सेवाकेंद्र इंचार्ज), बीके शील दीदी (जोधपुर सेवाकेंद्र इंचार्ज), बीके फूल दीदी  (जोधपुर सेवाकेंद्र इंचार्ज), बीके सुशीला दीदी (अलवर सेवाकेंद्र इंचार्ज),बीके ममता दीदी,अलवर आदि | 

कार्यक्रम की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय संगीत गुरु रोहित कटारिया जी ने  सुंदर गीतों की  प्रस्तुति दी  तथा बाद में राजापार्क सब ज़ोन की अब तक की सेवाओं को, एक संक्षिप्त वीडियो द्वारा प्रदर्शित किया गया एवं आदिकालीन सेवाओं का एक लघु नाटिका दिखाई गयी | 

मंच का कुशलतापूर्वक संचालन बीके स्नेह दीदी ( सोडाला सेवाकेंद्र इंचार्ज) एवं बीके श्रुति बहन ने किया | लगभग 300 ब्रह्माकुमारी बहने एवं हज़ारो की संख्या मे ब्राह्मण परिवार एकत्रित रहा 

अंत में सभी को सौगात भेट कर ब्रह्मभोजन स्वीकार करवाया गया | 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments