गांधीधाम : नवरात्री के निमित दिव्य चैतन्य देवियों की झांकी

0
35

गांधीधाम,गुजरात: प्रभु मिलन सेवा केन्द्र पर दिव्य चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया गया।  झाँकी का उद्घाटन रिबन कटिंग एवं दीप प्राकट्य के द्वारा श्रीमती निशा सुशील सिंघ ( दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन श्री के श्रीमती जी )  भ्राता हरिभाई टेकचंदानी, भ्राता डी.के. अग्रवाल जी , बी.के सरिता दीदी एवं अन्य।  करीब 500 से अधिक लोगों ने लाभ लिया और नवरात्रि  से संबंधित अनेक प्रश्नों द्वार जैसे की…… नवरात्रि एवं शिवरात्रि दोनों में ही रात्रि शब्द क्यों आता है ?  देवियों को अष्ट भुजाधारी क्यों दिखाया गया है  ?….. हर एक को आध्यात्मिक रहस्य बताया गया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें