मुख पृष्ठसमाचारचिरकुंडा: दूर्गा पूजा के अवसर में सेवा केन्द्र प्रांगण में चैतन्य...

चिरकुंडा: दूर्गा पूजा के अवसर में सेवा केन्द्र प्रांगण में चैतन्य दुर्गा  झांकी का आयोजन किया गया

चिरकुंडा, झारखंड: दूर्गा पूजा के अवसर में सेवा केन्द्र प्रांगण में 10. Oct. से 12. Oct. 24चैतन्य दुर्गा  झांकी का आयोजन किया गया।  इस अवसर में 10 Oct. को  झांकी उदघाटन करते हुए चिरकुण्डा के प्रसिद्ध उद्योगपति भ्राता विमल अग्रवाल  और एक बिमल अग्रवाल ,बिज़्नेस्मैन तथा चिरकुण्डा सेवा केंद्र प्रभारी बी के अर्चना एवं पिंकी बहन। 11 Oct. को झांकी उदघाटन करते हुए मिस्टर  रजत  माणिक  SDPO  निरसा और मिस्टर राम जी, थाना प्रभारी चिरकुंडा, डॉक्टर ओम नारायण ,भ्राता श्री कृष्णा लाल रंगटा, प्रसिध्य समाजसेवी तथा चिरकुण्डा सेवा केंद्र प्रभारी बी के अर्चना एवं पिंकी बहन। बिधायक़ अरूप चटर्जी भी  आमंत्रित हुए। बाकि हजारो दर्शक चेतन दुर्गा झांकी देखकर आनन्द उपभोग किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments