भीनमाल : ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में 57 विद्यार्थी सम्मानित 

0
42

भीनमाल,राजस्थान। स्थानीय ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राज योग केन्द्र के तत्वावधान में ब्लोक स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि समारोह में गत वर्ष  10 एवं 12 बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से भी उपर अंक प्राप्त करने वाले 57 विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों का माला, शाल के साथ स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया । 

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राज योग केन्द्र प्रभारी गीता बहन ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ ज्ञान का भी महत्वपूर्ण स्थान है । हमें शिक्षा के साथ ज्ञान का भी अध्ययन करना चाहिए । उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि जीवन में परीक्षा का महत्व नहीं है तथा न ही परिणाम का वरन् हमारी दिनचर्या एवं आध्यात्मिक मूल्यांकन को सही ढंग से सिखने का है । इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने नये जोश के साथ समारोह में भाग लेते हुए अपने अपने भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी ।

समारोह के दौरान भारत विकास परिषद भीनमाल के अध्यक्ष नरेन्द्र आचार्य एवं “सन तो ह्यूमन” भीनमाल के अध्यक्ष कन्हैयालाल खण्डेलवाल ने भी अपने सार गर्भित विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ज्ञान का भी महत्व समझना चाहिए । लक्ष्मण भजवाड़ ने आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । समारोह का सफल संचालन अर्जुनकुमार जीनगर ने किया ।

 ब्लोक स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में नागरिक कल्याण मंच के एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी, नरेन्द्र आचार्य, कन्हैयालाल खण्डेलवाल, लक्ष्मण भाजवाड़, नैनाराम चौहान, बी के शैल बहन, बी के सुनीता बहन, मालती बहन, अंजलि बहन, कीर्ति बहन, शारदा माता, कालू  भाई, दला भाई, गणेश भाई, निकूल, मुकेश भाई, एडवोकेट अशोक ओपावत, उर्मिला खण्डेलवाल, मंजू गोस्वामी, दिनेश गोस्वामी, भरत जीनगर, मुकेश सोलंकी सहित नगर के कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें