पानीपत, हरियाणा। शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग के नमस्ते प्रोजेक्ट का लॉन्चिंग भ्राता कृष्ण लाल पॉवर, कैबनिट मिनिस्टर, हरियाणा, शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग नेशनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी कमलेश दीदी, मुंबई, राजयोगिनी सरला दीदी, भ्राता भारत भूषण एवं शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग के मेंबर्स ने मिल कर की।
भ्राता कृष्ण लाल पॉवर, कैबनिट मिनिस्टर, हरियाणा ने नमस्ते प्रोजेक्ट का लॉन्चिंग करते हुए कहा कि हमारा तो सारे दिन पब्लिक से मिलना होता है और उसमे हम कई बार नमस्ते करते है लेकिन कभी कभी मिस भी हो जाता है आज इसकी लॉन्चिंग पर अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ कि नमस्ते प्रोजेक्ट भारतीय संस्कृति को बड़ाने का बहुत अच्छा साधन है। अब से मैं दिन में अनेक बार नमस्ते करके अभिवादन करने का प्रयास करूँगा।
पानीपत के ब्रह्माकुमारीज ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के दादी पुष्पा सेमिनार हॉल में शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग की 2 दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। यह 2 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम 25 से 26 अक्टूबर को आयोजित किया गया। इस 2 दिवसीय ट्रेनिंग में भारत के कोने कोने से अनेकानेक भाई बहनों ने भाग लिया है।
शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग के द्वारा पंजाब ज़ोन में पर्यटन क्षेत्र की ईश्वरीय सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए इस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया । जिसमें इस विंग के नेशनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी कमलेश दीदी विशेष मुंबई से हमारे बीच पधारें और अपने अनुभवों के द्वारा सफलतापूर्वक सेवाओं को संपन्न करने की ट्रेनिंग दी। राजयोगिनी कमलेश दीदी, मनु भाई , डायरेक्टर ऑफ़ ALM, मेरीटाइम कंसल्टेंसी सिंगापुर, राजयोगिनी सरला दीदी, भ्राता भारत भूषण, बी के परवीना बहन, भरतपुर, बी के शैली बहन, अम्बाला ने मिलकर इस शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग की ट्रेनिंग का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर विधिवत तरीके किया।
राजयोगिनी कमलेश दीदी, ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंजाब जोन में पर्यटन क्षेत्र का बहुत ही अच्छा स्कोप है। यहां पर ऐतिहासिक महत्व वाले अनेकों शहर, धार्मिक तीर्थ स्थल तथा प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर सैकड़ों हिल स्टेशन है, जहां पर हम बहुत अच्छी सेवाएं दे सकते हैं।
राजयोगिनी सरला दीदी, ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो भी ट्रेनिंग के माध्यम से हमें जो सिखाया जायेगा उसे सीख कर हमें अपने अपने एरिया के पर्यटन पर सेवा करनी है तभी इस ट्रेनिंग का फायदा होगा।
भ्राता भारत भूषण जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग के अंतर्गत सेवा का बहुत चांस है। इसके अंतर्गत पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय, ट्रैवल एजेंसी, वेबसाइट एजेंसी, पर्यटन संघ, पर्यटन पत्रकारिता, विरासत (हेरिटेज प्लेस) आदि की सेवा कर सकते है।
बी के परवीना बहन, भरतपुर एवं बी के शैली बहन, अम्बाला ने बताया हम इस तरह पर्यटन क्षेत्र नवीनता और रमणीकता के साथ सेवा कर सकते है।