मुख पृष्ठसमाचारबी के नवीन दादाजी को ढेर सारी बधाई

बी के नवीन दादाजी को ढेर सारी बधाई

गांधीनगर,गुजरात: खुशी का दिन है की हम सबके प्यारे आदरणीय बी के नवीन दादाजी की बर्थ डे हैं।  दादा जी ने 85 वर्ष पूरा किया। बापदादा तथा सभी के आशीर्वाद से दादा जी की तबीयत बहुत अच्छी हैं। दादाजी 73 से बाबा के अनन्य रतन है। रिटायर्ड इरीगेशन डिपार्टमेंट में  एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और शुरू से अंत तक बाबा की मेले आदि बड़े, छोटे प्रोग्राम में अथक और ऑलराउंडर सेवाधारी हैं और गांधीनगर के शुरुआत से फाउंडेशन में है और गांधीनगर के विकास में भी बहुत महत्व का रोल है। दादाजी की दोनों कन्याएं आदरणीय ममता दीदी और आदरणीय फाल्गुनी दीदी राजस्थान में बहुत सालों से अच्छी सेवाएं दे रहे हैं। पूरा परिवार बाबा को समर्पण है, तो आज हम सभी दादा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देते हैं। साथ में आदरणीय कैलाश दीदी ने सुबह क्लास में बर्थ डे सेलिब्रेशन किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments