अनेकों युवा समाज को सकारात्मक ऊर्जा देने एक परिवर्तन लाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज को आमंत्रण

0
203

सादाबाद(उ.प्र.): अंचल समिति व संच समिति द्वारा आयोजित एकल अभियान के अंतर्गत  मई गाँव के “मदन मोहन मैरिज होम”, में दस दिवसीय आचार्य वार्षिक अभ्यास चल रहा है । जहाँ अनेकों युवा समाज को सकारात्मक ऊर्जा देने एक परिवर्तन लाने के लिए प्रशिक्षण ले रहे है।
एकल अभियान की ओर से आज कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्था को मुख्य अतिथि के रूप में ससम्मान आमन्त्रित किया गया । कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारीज संस्था सादाबाद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी भावना बहिन जी ने सभा को संबोधन करते हुए  कहा कि वर्तमान समय आज का युवा अपने प्राचीन नैतिक मूल्यों की संस्कृति को भूलता जा रहा है, जिस कारण अपने पथ से भटक गया है अभी समय की आवश्यकता है कि हम अपने नैतिक मूल्यों को जाने अपने माता पिता और बड़ो का सदैव सम्मान करें  तभी हम सभी मिलकर एक स्वर्णिम भारत की ,स्वर्णिम समाज की स्थापना कर सकते है। ब्रह्माकुमारी संस्था पिछले 86 वर्षो से भारत को पुनः विश्व गुरु  बनाने व समाज को एक नई दिशा देने का कार्य विश्व्यापी स्तर पर कर रही है।
तसिंगा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिध भ्राता श्यामवीर सिह जी ने कहा आप  सभी मिलकर अपने प्राचीन सनातन धर्म की संस्कृति को बढ़ाने का कार्य कर रहे है जो सराहनीय है।  हम सभी मिलकर यह श्रेष्ठ कार्य करेंगे तो समाज मे निश्चित ही एक सकारात्मक परिवर्तन आएगा। 
अभियान प्रमुख बहिन विमलेश जी ने कहा ब्रह्माकुमारी बहिनो ने यहाँ आकर हमारा जो उमंग उत्साह बढ़ाया, हमे जो आध्यात्मिक शिक्षाए व प्रेरणाएँ दी वह बहुत सराहनीय है। वास्तव में इन ब्रह्माकुमारी दीदियों की त्याग और तपस्या महान है जो परमार्थ जन जन तक पहुँचकर समाज मे बदलाव लाने का प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षा प्रमुख बहिन यशोदा जी, ग्राम स्वराज योजना प्रमुख भ्राता वीरपाल जी,संच प्रमुख गोपाल जी, संच प्रमुख बहिन सपना जी,संच प्रमुख बहिन चंचल जी  आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें