कल्पतरुह अभियान के तहत हुआ वृक्षारोपण

0
223

कल्पतरुह अभियान के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में हुआ विशाल वृक्षारोपण

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिजावर द्वारा एक पेड़ लगाओ जीवन बचाओ इसके तहत पेड़ लगाए।
 2000 पेड़ लगाने का लिया संकल्प ।

बिजावर,मध्य प्रदेश। अपर सत्र न्यायाधीश प्राची गुप्ता वन विभाग अधिकारी अशोक कुमार तिवारी जी, स्टाफ सहित उपस्थित रहे पत्रकार आमिल  खान जी एवं नेताजी छात्रावास की वार्डन रजनी गॉड जी । ब्रह्माकुमारी विद्यालय की बीके प्रीति बहन जी रचना बहन काजल बहन शिल्पा बहन सहित सभी बी के सदस्य उपस्थित रहे । बालिका छात्रावास की डेढ़ सौ छात्राओं ने मिलकर शीशम ,जामुन ,नीम ,अमरूद ,बरगद ,पीपल ,मीठी नीम ,अशोक के पेड़,सहित अनेक प्रकार की वृक्ष लगाए और सभी को संदेश दिया कि पेड़ हमारा जीवन है पेड़ों की रक्षा स्वयं की सुरक्षा। बीके प्रीति बहन ने पेड़ों का महत्व बताते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिनके बिना हमारा जीवन अधूरा है। पेड़ों से ही ऑक्सीजन फल ,फूल ,सब्जियां ,जड़ी बूटियां आदि प्राप्त करते हैं इसीलिए एक पेड़ एक जीवन। और इसी के साथ ही कल्पतरु अभियान प्रोजेक्ट को स्पष्ट किया जिसके अंतर्गत हमें पेड़ लगाना ही नहीं है लेकिन साथ में उनकी रक्षा भी करनी है और उसके लिए कल्पतरूह ऐप द्वारा पेड़ को रजिस्टर्ड भी करना है। निशा गुप्ता जी ने सभी बच्चों से पेड़ लगवाए और उनकी देखरेख करने का संकल्प भी कराया और बच्चों की प्रतिभा के लिए गिफ्ट भी प्रदान की अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद देकर कार्यक्रम संपन्न किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें