मुंगेली, छत्तीसगढ़: वर्तमान समय भाग दौड़ की जिंदगी में तनाव एक दिनचर्या का हिस्सा बन गया है जिसके कारण अनेक मानसिक रोग पैदा होते जा रहे हैं। दिन प्रतिदिन मन नकारात्मक व कमजोर होने से उसका प्रभाव शरीर पर पढ़ने से शरीर में अनेक रोग पैदा होते जा रहे हैं। अगर हम राज योग़ अपने जीवन में शामिल कर लेते हैं तो इन मानसिक रोगों पर हम विजय प्राप्त कर सकते हैं । यह विचार इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के ज़ोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने ब्रह्माकुमारी के प्रभु दर्शन भवन में आयोजित साइलेंस शक्ति के द्वारा बीमारियों व समस्याओं पर विजय कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे ।
इस अवसर पर सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सीमा बहन ने बताया कि हमारे मन में नकारात्मक सकारात्मक संकल्प का प्रभाव निरंतर शरीर पर पड़ने से वैसे ही प्रभाव शरीर में रोगों के रूप में परिणत हो जाते हैं। आज हम अच्छा नहीं सोचने के कारण दिन प्रतिदिन बीमारियां बढ़ती जा रही है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनील सोनी ने बताया की प्रतिदिन योग का अभ्यास करने से हम शारीरिक व मानसिक रीति से स्वस्थ रह सकते हैं। इस अवसर पर सहारा इंडिया परिवार के शाखा प्रबंधक कुंज बिहारी जायसवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत सराहनीय रहा और इस कार्यक्रम में में सुनते-सुनते ही इतना शांति का अनुभव किया जिसके मुझे तलाश थी वह शांति मुझे योग के माध्यम से मिली में प्रतिदिन इस योग के द्वारा अपने आंतरिक कमजोरी को खत्म करने का संकल्प करता हूं।
शहर के प्रसिद्ध बिजनेसमैन सतपाल रोहरा ने बताया की प्रतिदिन राजयोग का अभ्यास करने से ही हम असाध्य रोगों से मुक्त हो सकते हैं ।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार योगेश साहू ने बताया की वर्तमान में प्रचलित अनेक तरह की रोग निदान विद्या प्रचलित है लेकिन उससे छुटकारा नहीं मिल रहा है क्योंकि हम मन को सुधारने की ओर प्रयास नहीं करते हैं मन को ठीक करने में योग की मुख्य भूमिका रहती है। कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी भाई बहनों की बीपी चेक की गई कार्यक्रम से पूर्व और कार्यक्रम के पश्चात उनके पुनः बीपी चेक की गई तो यह पाया गया कि योग के पश्चात उनके बीपी काफी नॉर्मल हो गई इससे समाज के अंदर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा।