गंगटोक: समाज सेवा प्रभाग द्वारा “आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वस्थ, स्वच्छ समाज” विषय पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन

0
24

-सिक्किम राज्य के मुख्यमंत्री माननीय श्री प्रेम सिंह तमांग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

गंगटोक,सिक्किम: मनन केंद्र सभागार में ब्रह्माकुमारीज गंगटोक एवं ब्रह्माकुमारीज की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन की समाज सेवा प्रभाग के तत्वावधान में “आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वस्थ, स्वच्छ समाज” विषय पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिक्किम राज्य के मुख्यमंत्री माननीय श्री प्रेम सिंह तमांग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी एवं पूर्व विधानसभा सदस्य श्रीमती कृष्णा कुमारी राय, श्री अरुण उप्रेती, शहरी विकास मंत्री, श्री सोनम लामा, धर्म विभाग मंत्री, दिले नामगेल बर्फुंगपा, विधायक गंगटोक, श्रीमती छीरिंग पाल्देन, उपनगर प्रमुख (Deputy Mayor), और तेंजिङ नर्बु लामथा, क्षेत्रीय विधायक और मंत्रियों समेत कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।  सामूहिक दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ  हुआ ।
कार्यक्रम में सबसे पहले  बी.के. आशा बहन, दिल्ली जोन संयोजक  ने  ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का संक्षिप्त परिचय दिया । 

बी.के. अवतार भाई जी,राष्ट्रीय संयोजक, समाज सेवा प्रभाग ने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना और सेवा की भावना को बढ़ावा देना है, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सके और समाज में शांति, सद्भाव और सौहार्द्र का वातावरण बन सके।”
समाज सेवा प्रभाग, बी.के. वीरेन्द्र, मुख्यालय संयोजक, बी.के. विजय लक्ष्मी बहन, राजस्थान जोनल सहसंयोजक SSW, बी.के. आशा बहन, दिल्ली जोन संयोजक, डॉ. ई.वी. स्वामीनाथन, केरल जोन संयोजक SSW, बी.के. गिरीश भाई, प्रेरक वक्ता, मुंबई, और बी.के. सोनम बहन, सिक्किम राज्य सेवा केंद्रों की संयोजक ने अपने वक्तव्यों के द्वारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  
समाज सेवा प्रभाग के मधुबन  मुख्यालय संयोजक, बी.के. वीरेन्द्र,  ने प्रतिज्ञा ली। उनके मार्गदर्शन और मिशन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उपस्थित सभी को एक स्वस्थ, स्वच्छ और आध्यात्मिक रूप से सशक्त समाज बनाने के प्रति अपना संकल्प दोहराने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में सिक्किम के 8 स्कूलों और 4 कॉलेजों के 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। इस दौरान हॉल खचाखच भरा रहा, 1200 लोगों के हॉल में 1500 लोग उपस्थित रहे। लोगों ने सीढ़ियों पर बैठकर कार्यक्रम का आनंद लिया। माननीय मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से 50 सामाजिक सेवकों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भी सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के पश्चात लोगों ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए।

समाज सेवा प्रभाग द्वारा सिक्किम की राजधानी गंगटोक में मीटिंग, ट्रेनिंग एवं भट्टी का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के सभी जोन और सब जोन से प्रभाग के 80 पदाधिकारी और सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के पश्चात सिक्किम सेवा केंद्रों की प्रभारी बी.के. सोनम बहन और केंद्र के भाई-बहनों ने गंगटोक सेवा केंद्र में SSW के सभी सदस्यों का पारंपरिक टोपी और अंग वस्त्रों से स्वागत किया। तत्पश्चात सभी सदस्य भारत-चीन सीमा पर अवलोकन के लिए पहुंचे और शांति के प्रकंपन फैलाने के लिए वहां मौजूद रहे। जहां सभी की फरिश्तों जैसी सफेद भेष-भूषा ने सैनिकों और पर्यटकों का मन मोह लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें