मुंगेली ,छत्तीसग: जिसका चरित्र महान है जो छात्र अपने जीवन में मूल्यों को स्थान देता है उसका मन बहुत शांत रहता है स्वयं में आत्मविश्वास लक्ष्य के प्रति दृढ़ता व ईश्वर में विश्वास यह हमें सफलता के नजदीक ले जाती है । शिक्षा का अर्थ है अपने को चरित्रवान, नम्रचित बनाना है। यह विचार इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग़ केज़ोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तिलकपुर तहसील लोरमी जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ में छात्र-छात्राओं को सफलता कैसे प्राप्त करें इस विषय पर आप संबोधित कर रहे थे। जीवन में जो मूल्य को लेकर चलता है उसका मन शांत रहता है उसी के अंदर एक अच्छी याददाश्त शक्ति निवास करती है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी प्रतिभा बहन ने बताया कि छात्रों में मात-पिता के प्रति निष्ठा शिक्षक के प्रति आदर भाव यह भी हमें उच्च शिखर पर ले जाती है। विद्यालय के प्रिंसिपल देवाराम साहू ने बताया की एक अच्छी सफलता में मेडिटेशन व सकारात्मक चिंतन का महत्व पूर्ण योगदान होता है हम भी विद्यालय में प्रतिदिन बच्चों को सकारात्मक चिंतन देंगे वह प्रार्थना में मेडिटेशन को शामिल करेंगे जिससे बच्चों में एकाग्रता बढ़ेगी ।अच्छे मेडिटेशन से मन शांत होता है और एकाग्रता बढ़ती है।