फतेहाबाद (हरियाणा): ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुदेश दीदी जी का फतेहाबाद में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। |उन्होंने अपनी अलौकिक दृष्टि से सबको निहाल कर दिया।
उन्होंने अपने साकार बाबा के साथ अपने अलौकिक अनुभव भी सांझा किए ।
इस अवसर पर फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, नगर परिषद की उपप्रधान सविता टुटेजा, मधुबन से पधारे ब्रह्माकुमार दीपक भाई व अन्य समाजसेवी भी उपस्थित रहे ।