मुख पृष्ठसमाचार17 त्रिवेणी के साथ-साथ सैकड़ों पौधे लगाए गए

17 त्रिवेणी के साथ-साथ सैकड़ों पौधे लगाए गए

कादमा (हरियाणा): आजादी के अमृत महोत्सव में कल्पतरु प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर ब्रह्माकुमारीज कादमा के तत्वावधान में कल्पतरु अभियान के अंतर्गत 17 त्रिवेणी लगाई गई जिसमें बाबा बूटी नाथ धाम कादमा, बाबा मंगल दास मंदिर कान्हड़ा, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, व्यायामशाला आदि में क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन के दिशा निर्देशन में पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसमें 17 त्रिवेणी के साथ-साथ सैकड़ों पौधे लगाए गए। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि पेड़ पौधे धरती के आभूषण हैं श्रंगार हैं इनको लगा और पालन पोषण करना हम सबका परम कर्तव्य है। मंदिर के महंत शमशेर दास व बूटी नाथ धाम के महंत ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण पेड़ पौधों से ही संभव है ब्रह्माकुमारी बहने निस्वार्थ भाव से जो सेवा कर रही हैं इसके सकारात्मक परिणाम अवश्य आएंगे। समाजसेवी अशोक थालौर तथा महेश फौजी ने कहा की वृक्षारोपण समय की जरूरत है और यह कल्पतरु अभियान के अंतर्गत हम सभी मिलकर इस क्षेत्र को हरा-भरा बनाएंगे। आईटीआई के प्राचार्य सोमवीर सिंह ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था मानव को मानवता सिखा रही है साथ साथ धरती मां का श्रृंगार भी कर रही है यह सबसे बड़ी सेवा है। कल्पतरु अभियान में ब्रह्माकुमारी भाई बहनों के साथ अनेकों समाजसेवियों व प्रबुद्ध नागरिक गणों ने सहयोग दिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments