छतरपुर,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी विश्वनाथ कॉलोनी द्वारा छतरपुर के प्रसिद्ध मंदिर आटरा सरकार में संत महात्माओं के द्वारा मंदिर परिसर में कल्पतरूह अभियान के अंतर्गत ऑक्सीजन और फल देने पौधों का किया गया वृक्षारोपण । बीके भारती बहन ने कहा कि पेड़ दया का एक ऐसा उदाहरण है जो प्रकृति में था लेकिन संसार में कहीं देखने को नहीं मिलता आज वैज्ञानिक बताते हैं कि पेड़ों को हमें अपने जीवन में वापस लाना है आज जब भी तापमान बढ़ जाता है तो हम सोचते हैं AC चालू कर लेते हैं लेकिन उन लोगों के बारे में सोचें जिनके पास AC नहीं है जिनके पास बिजली का बिल भरने की क्षमता नहीं है। आध्यात्मिकता हमें सिखाती है कि अगर हम अपने जीवन में पेड़ों को लगाएंगे तो निश्चित है हमें इन सारी चीजों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और कल्पतरूह अभियान की जानकारी देते हुए मंदिर परिसर में पहुंचे सभी जन मानस से अनुरोध किया आप सभी इस वर्ष कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल भी स्वयं करें । इसी क्रम में सभी ने बढ़-चढ़कर मंदिर परिसर में पौधों का वृक्षारोपण किया साथ ही ग्राम खौफ में गोली आश्रम के परिसर में संत राम दयाल जी, संत तेजाराम जी, संत लाल जी, बीके भारती बीके कपिल बीके कैलाश के द्वारा आश्रम के विशाल परिसर में नीम, आम, अशोक, अमरूद, कटहल, नींबू आदि की पौधे रोपित किए गए अंत में बीके भारती बहन ने संत समाज का सम्मान करते हुए सभी का धन्यवाद किया और ब्रह्माकुमारी परिसर में आने का निमंत्रण दिया ।