गाडरवारा: ब्रह्मा कुमारीज बहनों ने बीटीआई स्कूल में बच्चों को किया गया नशे से जागरूक एवं साथ ही नशा ना अपनाने के लिए कराई गई प्रतिज्ञा           

0
38

गाडरवारा,मध्य प्रदेश। पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे”नशा मुक्ति अभियान” द्वारा गाडरवारा के बीटीआई स्कूल में बच्चों के बीच रखा गया नशा मुक्ति का प्रोग्राम जिसमें  SDOP रत्नेश मिश्रा जी,  TI मैडम  एवं अन्य सदस्य वही ब्रह्मा कुमारीज के सदस्यों ने भी ली सहभागिता।  सभी ने नशे के दुष्परिणाम एवं निवारण को बच्चों के सामने रखा वही ब्रह्माकुमारी अनुपमा दीदी ने बच्चों को अपने अमूल्य जीवन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जिस प्रकार महंगी डीजल वाली गाड़ी होने पर हम उसमें डीजल के बचाए पेट्रोल भूलकर भी नहीं डालते ताकि गाड़ी खराब ना हो जाए लेकिन भगवान द्वारा मिली यह सुंदर शरीर रूपी गाड़ी में हम ना जाने क्या-क्या डालते हैं। 

नशा हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां पैदा करता है इससे हमें स्वयं को बचाना होगा। शरीर रूपी गाड़ी को सुरक्षित रख जीवन रूपी यात्रा में सदा सफलता प्राप्त करना है एवं ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी ने सभी को नशा न करने की प्रतिज्ञा कराई इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें