मुख पृष्ठकेंद्र शासित प्रदेशदिल्लीदिल्ली: वैलनैस वीक के अवसर पर ईश्वरीय सेवा की

दिल्ली: वैलनैस वीक के अवसर पर ईश्वरीय सेवा की

दिल्ली: नवम्बर मास में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा वैस्ट पंजाबी बाग में स्थित पंजाबी बाग सेंटर की मुख्य संचालिका कोकिला दीदी जी, व सेंटर की बहनें डाक्टर सत्या बंसल व सोनिया बंसल के द्वारा स्थानीय बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा के वैलनैस वीक के अवसर पर सेवा की गयी। कार्यक्रम में बैक के सभी कर्मचारी व बैंक मैनेजर दिव्या भाटिया जी भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत मे डाक्टर सत्या ने कोकिला दीदी व स्वयं और सोनिया बहन का परिचय दिया। तत्पश्चात सोनिया बहन ने संस्था का परिचय दिया व उसके द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जाने वाली आध्यात्मिक सेवाओं का वर्णन किया। सोनिया बहन ने ये भी बताया कि कैसे स्व स्थिति में स्थित होकर स्वस्थ रहा जा सकता है। हैल्दी रहने का अर्थ ही है हील दायसैल्फ।हर मनुष्य को स्वयं को स्वस्थ रखने की जिम्मेवारी स्वयं ही लेनी है। बाद में कोकिला बहन जी ने योग कराया जिससे सभी ने रिफ्रैश महसूस किया। ब्राह्मा कुमारी मुस्कान ने सारे कार्यक्रम की कवरेज ली। बैंक मैनेजर दिव्या जी ने अपने विचार व्यक्त किये कि उन्होनेऔर सभी ने भी योग करने के बाद बहुत पॉजीटिव व शांत वायुमण्डल महसूस किया। ऐसे कार्यक्रम हम आगे भी करवाना चाहते है। आज के हलचल के समय मे इसकी बहुत आवश्यकता है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments