अंकलेश्वर, गुजरात: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय, शक्तिनगर, सीटी सेंटर के द्वारा श्री टी. एम्. शाह एन्ड ए. वी. एम. विद्यामंदिर, अंकलेश्वर में आज दिनांक ०७/१२/२०२४ को सुबह ८ से ९:३० बजे आई. टी. विंग के डिजिटल वेलनेस प्रोजेक्ट के अंतर्गत “डिजिटल वेलनेस” का प्रोग्राम रखा गया।
अनुभूतिधाम, झाड़ेश्वर, भरुच की ब्रह्माकुमारी अमितादीदी ने डिजिटल वेलनेस के बारेमें बताया की लगभग हर तरह से, हम दिनभर में अक्सर डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। इसमें संतुलन बनाने और अपने डिवाइस के साथ स्वस्थ निर्णय लेने के लिए डिजिटल वैलनेस कितना महत्वपूर्ण हैं, इसके बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। एकाग्रता की एक्टिविटी कराई, क्रिएटिव मेडिटेशन कराया और एफर्मेशन का अभ्यास कराया, उनके साथ ब्रह्माकुमारी जयश्रीदीदी भी सहयोगी बने।
इसके बाद डिजिटल वेलनेस के ७ वीक के प्लान के बारें में बताया और इस प्लान को लागु करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
आचार्य श्री हिरेनभाई ने अपने वक्तव्य में इस प्रोग्राम के दौरान कराया गया मेडिटेशन और एफर्मेशन का अभ्यास करेंगे और डिजिटल वेलनेस के ७ वीक के प्लान को प्रैक्टिकल में लाने के प्रयास करेंगे। इस प्रोग्राम में ८०० विद्यार्थी और २४ शिक्षक सहभागी हुए।