खजुराहों: अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 में फिल्म “द लाइट “

0
74

खजुराहों,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज की एनीमेशन फिल्म ‘द लाइट’ का प्रीमियर खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 में हुआ। प्रथम भारतीय सुपर स्टार राजेश खन्ना की स्मृति में समर्पित फिल्म महोत्सव का उद्घाटन मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी द्वारा किया गया। फिल्म “द लाइट” ने मीडिया जगत का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया तथा यह फिल्म को सिनेमा की अज़ीज़ ताकत होने के नाते समाज के विभिन आयामों में बदलाब लाने के लिए एक सामाजिक सशक्त माध्यम रूप में सराहना मिली I कई गणमान्य विशिष्ट जनों ने इसे ऐसा कहते हुए सराहा की ये ब्रह्माकुमारीज संस्था की  पहली फिल्म देश की फिल्म संस्कृति में एक महत्वपूर्ण मोड़ लाने के निमित्त बनेंगी । 

मैं अपने दर्शकों को याद दिला दूं कि जब फिल्म ‘द लाइट’ को शुरुआत में गोवा के  54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 में प्रदर्शित किया गया था तब भी इसे जनता, मीडिया और विशिष्ट आमंत्रित प्रतिनिधियों तथा पूरे फिल्म जगत के लोगो से खूब सराहना मिली थी।

आइये  इस महोत्सव पर गॉडलीवुड स्टूडियो के पीस न्यूज़ विभाग द्वारा बनाई गई रिपोर्ट देखें साथ ही इसे अपने संपर्कों वालो के साथ साझा कर इस विशेष मीडिया पहल का महत्वपूर्ण हिस्सा बनें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें