नारी शक्ति का वर्तमान एवं भविष्य है सुनहरा-सी.एस.पी. शिवाली तिवारी
ब्रह्माकुमारी कला-संस्कृति प्रभाग के कार्यक्रम में कवयित्रियों ने बांधा समॉ
कलम परिवार के सदस्यों का हुआ अभिनंदन-स्वागत
रीवा,म.प्र. । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शांतिधाम में म कला-संस्कृति प्रभाग की प्रदेश संयोजिका राजयोगिनी बीके निर्मला के आर्शीवाद एवं मार्ग दर्शन में ‘‘नारी शक्ति का वर्तमान एवं भविष्य’’ विषय पर सार्थक विचार विमर्श एवं कवियों के यादगार जोशीले एवं ताजगी लिये रचनापाठ के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नारी शक्ति नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली तिवारी ने किया। अपनी बधाई एवं शुभ कामनाये देते हुये उन्होने कहा कि नारी शक्ति का वर्तमान एवं भविष्य सुनहरा है और आगे भी रहेगा। बतौर मुख्य अतिथि डॉ0 रश्मी शुक्ला ने कहा कि एक बात पूरा संसार जान गया है कि आधी आबादी के सहयोग के बिना सार्वभौमिक विकास की बात साकार नही हो सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कलम परिवार की कार्यकारी अध्यक्ष ममता नरेन्द्र सिंह ने सार गर्भित उदगार व्यक्त किये उन्होने कहा आज की महिलायें घर के साथ हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा कर अपनी शक्ति और कौशल का परिचय देने में पीछे हटना नही जानती है। विशिष्ट अतिथियों में डॉ0 गीता शुक्ला गीत, सुनीता पाण्डेय, रामसरोज द्विवेदी शांतिदूत ने नारी शक्ति के दैवीय रूप की चर्चा करते हुये कहा जहॉ जिस समाज में नारी का सम्मान है वहॉ लक्ष्मी और समृद्धि का वास होता है। पुरूषों को यह बात खुले मन से स्वीकार करनी चाहिये।
आमंत्रित अतिथियों एवं विंध्य काव्य-साहित्य परिषद कलम परिवार के सभी सदस्यों का अभिनंदन-स्वागत संयोजक मंडल के बीके प्रकाश, नारायण डिगवानी एवं गुरू नागेन्द्र मिश्र मणी ने किया। कार्यक्रम का निर्वाध संचालन बीके इंदू ने किया और अंत तक उपस्थित श्रोताओं को बांधे रखे।
द्वितीय सत्र में विध्य की रचनाधर्मी कवियों ने अपनी काव्य प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। काव्य पाठ करने वालों में प्रमुख रूप सेराम सरोज द्विवेदी शांतिदूत, गीता शुक्ला गीत, रामकृष्ण द्विवेदी, जावेद सौदागर, अमित द्विवेदी, ममता नारेन्द्र सिंह, बी.के.इंदू, आशीष खरे, नीलेश श्रीवास्तव,संजय सेन, विकास सेन आर्यन, एवं मनोज शुक्ला “सुमन “ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
म.प्र. कला-संस्कृति प्रभाग केभोपाल जोन के तत्वाधान में आयोजित इस गरिमामय आयोजन में विध्य क्षेत्र के नामचीन कवि-शायर एवं साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराके कार्यक्रम की सराहना करते हुये भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर , पत्रकार सन्तोष नामदेव , रामचंद्र वर्मा, शाहिद परवेज, रामउजागर पाण्डेय, , बी.के. रन्हू वहन, वरिष्ठ , प्रमोद कुमार सोनी, शिवकुमार, प्राचार्य दीपक तिवारी,सुनीता तिवारी, भारती त्रिपाठी, सरला तिवारी, बी.के. नेहा, ज्योति, अंजुला पाण्डेय, बी.के. सुभाष आदि लोग शामिल रहे।