कोटकपूरा (पंजाब): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव (जन्म उत्सव) के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी का स्वागत किया गया। गुरुद्वारा श्री दसवीं पातशाही कोटकपूरा के प्रबंधक जथेदार बाबा कुलवंत सिंह जी ने सिमरन/ मेडिटेशन का महत्व बताया तथा बताया कि हमें महान त्यागी श्री गुरु गोविंद सिंह जी जैसे महान आत्मा के जीवन की शिक्षाओं को अमल में लाना चाहिए। साथ ही ब्रह्माकुमारीज की ओर से किए जाने वाले श्रेष्ठ कार्यों की सराहना की। कोटकपूरा सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. संगीता दीदी जी की ओर से बी.के. प्रीति बहन तथा बी.के. रिंपी बहन ने आए हुए सभी भाई बहनों का स्वागत किया तथा बताया कि हमें श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए और अमृत वेले परमात्मा को याद करना चाहिए। ब्रह्मा कुमारीज बहनों ने आए हुए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्यों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया,इसके का पश्चात सभी को ईश्वरीय प्रसाद बांटा गया।