मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़नवापारा: विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर प्रथम बार नवापारा शहर के...

नवापारा: विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर प्रथम बार नवापारा शहर के राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में वर्ल्ड मेडिटेशन दे मनाया गया

नवापारा राजिम, छत्तीसगढ़: विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर प्रथम बार नवापारा शहर के राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में वर्ल्ड मेडिटेशन दे मनाया गया ।इसमें इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग़ के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने बताया आज शारीरिक मानसिक रोग तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अनेक योग संस्थाएं काम कर रही है फिर भी रोग खत्म होने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं। मन को स्वस्थ बनाने में योग का बहुत महत्व होता है। मन का प्रभाव तन पर पड़ता है। इसीलिए ध्यान व राजयोग एक वैज्ञानिक पद्धति है। डॉ राजेंद्र जी ने बताया की योग के द्वारा ही हम बीमारी को जड़ से खत्म कर सकते हैं मेडिकल साइंस थोड़े समय के लिए बीमारी को ठीक करती है लेकिन ध्यान हमारी बीमारी को जड़ सहित खत्म करती है। भ्राता रामनारायणजी ,छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता ने बताया कि आज अनेक तरह के योग ,ध्यान योग, ज्ञान योग प्रचलित है लेकिन राजयोग इन सबसे शक्तिशाली है। इस राजयोग से ही हम तनाव कम कर सकते हैं ।बीमारियों पर कंट्रोल कर सकते हैं। सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन ने बताया की परमात्मा के द्वारा सिखाया गया राजयोग हमारे तन और मन को शक्तिशाली बनाता है। कटनी से पधारी राज योगिनी भारती बहन ने बताया की संस्कार से संस्कृति बनती है संस्कृति से संसार बनता है राजयोग हमारे संस्कारों का परिवर्तन करता है इसीलिए हम सत युग त्रेता युग में 21 जन्म निरोगी रहते हैं। राजयोग की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । भ्राता प्रफुल्ल दुबे प्रिंसिपल गवर्नमेंट स्कूल ने बताया कि मेरा ब्रह्माकुमारी से काफी समय से संपर्क है। मैने अनुभव किया कि ध्यान योग के द्वारा ही हम मन को शांत शक्तिशाली बनाकर शारीरिक रोगों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में शहर के नागरिकों ने भाग लिया। शहर के अनेक शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments