दिल्ली: बेल्ला माऊंड हॉटेल में ओम् शांति मीडिया के संपादक राजयोगी ब्रह्माकुमार डॉ गंगाधर भाई जी ने महाभारत धारावाहिक में दुर्योधन के चरित्र के रूप में ख्याति प्राप्त अभिनेता तथा निर्देशक पुनीत इस्सर से स्नेहभरी मुलाकात की। उन्हे संस्था की गतिविधियो से अवगत कराते हुए उन्हे ईश्वरीय सौगात दी तथा उन्हे माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया ।
इस अवसर पर दिल्ली के दयानंद कॉलोनी, लाजपत नगर सेंटर इंचार्ज बी. के. जया बहन तथा बी. के. डॉ दीपक हरके और बी. के. विकास भाई उपस्थित थे ।