सारनाथ,उत्तर प्रदेश: प्रथम विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था के क्षेत्रीय मुख्यालय ग्लोबल लाईट हाउस, सारनाथ में विशेष ध्यान योग का कार्यक्रम आयोजन हुआ । संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी के निर्देशन और क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र के सानिध्य में आयोजित ध्यान शिविर में संस्था के सदस्यों के साथ सैकडों की संख्या में स्थानीय जनसमुदाय और प्रबुद्द्जन शामिल रहे ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने मानसिक योग-साधना द्वारा वैश्विक सुख, शांति, आनंद और खुशहाली लाने में सभी को साथ और सहयोग देने की जरूरत बताते हुए अपनी शुभ-कामनाएं दी । ब्र.कु. दीपेंद्र ने कहा कि आज मानव के लिए जितना शारीरिक योग की जरूरत है उससे कहीं अधिक मानसिक योग अर्थार ध्यान-साधना की जरूरत महसूस की जा रही है । ध्यान से मानसिक शांति, संतुलन, स्थिरता, एकाग्रता आदि जैसे गुण और शक्तियों की प्राप्ति होती है ।
उक्त अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर ब्र.कु. तापोशी बहन ने ध्यान-साधना द्वारा आंतरिक सुख, शांति, आनंद और शक्तियों की अनुभूति के लिए विशेष कामेंट्री के साथ सामूहिक अभ्यास कराया। कार्यक्रम को संस्था के क्षेत्रीय मीडिया एवं पी आर प्रभारी ब्र.कु. विपिन, स्थानीय संचालिका ब्र.कु. राधिका ने भी सम्बोधित किया ।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम में ब्र.कु. बहनें सरिता,सोनी, अनिता, रेखा आदि के साथ ब्र.कु. भाई – राजू, गंगाधर, संदीप, अजीत, अशोक, राजकुमार, डा. दिनेश, महेश, हिमांचली, विमला, लक्ष्मीनारायण आदि लोगों की सक्रीय सहभागिता रही ।
नशा मुक्ति के लिए की प्रतिज्ञा, दी प्रेरणाएं
ब्रह्माकुमारीज़ के साथ भारत सरकार के एन सी बी का एम ओ यू
भारत सरकार के नारकोटिक्स कणट्रोल ब्यूरो ने ब्रह्माकुमारीज़ परिवार के साथ मिलकर देश से नशे के उन्मूलन की दिशा में विशेष पहल करने की बीडा उठाई है । 2 दिसम्बर को हुए एम ओ यू के तहत राजयोग एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन का मेडिकल प्रभाग और ब्रह्माकुमारीज़ मिलकर एन सी बी के साथ कार्य करेंगे ।
ज्ञातव्य हो कि ब्रह्माकुमारीज़ पिछ्ले करीब 86 वर्षो से मानव को नशा और अनेक प्रकार के दुर्व्यसन से मुक्त करने की दिशा में सार्थक पहल करता आ रहा है । संस्था से जुडकर हर व्यक्ति स्वयं के साथ अपने परिवार और समाज, दोस्त और सम्बंधियों को भी नशे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रयासरत रहते हैं ।
जिसके तहत संस्था के क्षेत्रीय मुख्यालय सारनाथ में क्षेत्रीय प्रबंधक, वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र के सानिध्य में लोगों खुद को नशा से मुक्त रखते हुए सभी को मुक्त करने की प्रतिज्ञा की । जिसमें ब्र.कु. विपिन भाई, ब्र.कु. राधिका, ब्र.कु. सरिता के साथ अनेक लोग उपस्थित रहे । प्रतिज्ञा ब्र.कु. तापोशी बहन ने कराया । ब्र.कु संदीप, राजू, गंगाधर, अजीत आदि का विशेष सहयोग रहा ।