नवी मुंबई, वाशी ,महारष्ट्र। आंतरिक शांती एवं वैश्विक सद्भाव के लिए “वर्ल्ड मेडिटेशन डे “कार्यक्रम का दिप प्रज्वलन कर उद्घाटन करते हुए ब्रकु शीला दीदी ,भ्राता अरुंधम गांगूली सीनीअर ब्रांच मॅनेजर , नॅशनल इन्शोरन्स कम्पनी. योगाचार्य डॉ उर्मिल तायल, भ्राता अविनाश वडम असिस्टेंट मॅनेजर थायरोकेअर टेक्नॉलॉजी लिमिडेट .भाता धनराज नरवरे सी ए बेतूलाई लिमिटेड ब्रकु प्रीती बहनउपस्थित थे। भ्राता पंढरीनाथ आवाड भ्राता बालासाहेब विधाटे।