मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़नवापारा: 21 दिसंबर विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष में विभिन्न स्कूलों में...

नवापारा: 21 दिसंबर विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष में विभिन्न स्कूलों में राजयोग एवं मेडिटेशन ध्यान  के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत समझाया

नवापारा-राजिम, छत्तीसगढ़: 21 दिसंबर विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष में विभिन्न स्कूलों में राजयोग एवं मेडिटेशन ध्यान  के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत समझाया l इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार नारायण भाई   ने बताया की योगा के द्वारा जिस प्रकार शरीर को तंदुरुस्त रखना संभव है, इसी प्रकार राजयोग ध्यान के द्वारा मन को स्वस्थ एवं शक्तिशालीबनाना सहज एवं संभव है l अच्छे विचार जीवन में समरसता,एकाग्रता,स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है l विद्यार्थियों को ध्यान को महत्वपूर्ण समझकर इसे जीवन मे अपनाने के लिए प्रेरित किया, बच्चों को मेडिटेशन का अभ्यास कराया और प्रतिज्ञा करवाई l यह कार्यक्रम शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य आयोजित किया गया। और मेडिटेशन करवाया गया l इस कार्यक्रम में  हायर सेकेंडरी की प्राचार्य मैडम भाखरा खानम दानी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी में जाने से वहां मुझे इतनी शांति मिलती है की अंतर्मन शांत एकाग्र होने लगता है एक अच्छी पढ़ाई में ध्यान का बहुत महत्व होता है अगर हम प्रातः हम अपने को अच्छे विचार दे तो हमारी सफलता कई गुना बढ़ने लगती है। ब्रह्मा कुमारी पूजा बहन ने राज्यों का अभ्यास कराया। सैकड़ो बच्चों ने इसका लाभ लिया l

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments