चंदला,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आज विश्व ज्ञान दिवस world meditation day मनाया गया। बी .के . भारती बहन ने ध्यान योग दिवस का महत्व बताते हुए कहा की विश्व ध्यान दिवस हर साल 21 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद ध्यान के फायदे को बताना और ध्यान को लोगों की जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करना। ध्यान एक मानसिक क्रिया है! ध्यान के माध्यम से चेतना की अवस्था में बदलाव लाया जा सकता है । ध्यान के दौरान मन और शरीर को गहरा विश्राम मिलता है 20 या 30 मिनट के ज्ञान से प्राण वायु का ग्रहण कम किया जा है ध्यान के माध्यम से हम बहुत सारी चिताओं और मानसिक रोग अवसादो से निजात पा सकते हैं। आज के समय में मानसिक रोग तनाव,अवसाद, अशांति से ग्रसित युवा को बचाने के लिए योग और ध्यान एक उत्तम विकल्प है। इससे कार्यक्रम में , मुख्य रूप से पहुंचे ( गवर्न्मेंट मेडिकल ऑफिसर) राहुल त्रिवेदी जी,(सी.एम.राईज स्कूल) प्रिंसिपल कारण पटेल जी,(सी.एम.राईज स्कूल) प्रधान अध्यापक अखिलेंद्र सिंह जी,(एम पी डब्ल्यू )सहदेव सिंह जी,(एम पी डब्ल्यू) भगवत जी,(टेली मेडिसिन) किशोर जी ,इस कार्यक्रमों में काफी संख्या में शहर के भाई बहनों ने भाग लिया ओर रोज 1 घंटे ध्यान करने का संकल्प लिया !अंत में ईश्वरीय सौगात और प्रसाद दे कर कार्यक्रम का समापन किया गया।