कादमा: खेल को एकाग्रता व अनुशासन के साथ खेला जाए तो सफलता सहज मिलती है-ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन

0
116

कादमा (हरियाणा): हरियाणा जंप रोप एसोसिएशन के तत्वावधान में श्री राम पब्लिक स्कूल कान्हड़ा में 16 वीं हरियाणा कप जंप रोप चैंपियनशिप चरखी दादरी जंप रोप एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई। जिसमें ब्रह्माकुमारीज़, स्पोर्ट्स विंग हरियाणा कोऑर्डिनेटर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को उद्घाटन के अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया। 

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि किसी भी खेल को एकाग्रता व अनुशासन के साथ खेला जाए तो सफलता सहज मिलती है। मन की एकाग्रता व सकारात्मक सोच विकसित करने में राजयोग मेडिटेशन रामबाण का काम करता है। 

इस अवसर पर हरियाणा जंप रोप एसोसिएशन के राज्य सचिव वीर सिंह आर्य, कोच सुमन, स्कूल निदेशक अमित जाखड़, चरखी दादरी  एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मा.सुनील व महासचिव सुरेंद्र आर्य आदि ने ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन तथा ज्योति बहन को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया। हरियाणा चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य के 15 जिलों के 260 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल, हिंद स्कूल कादमा के निदेशक देवेंद्र गोदारा, स्टैंड विद् नेचर के जिला अध्यक्ष प्रवीन श्योराण भी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें