ब्रह्मपुर ,ओडिशा: प्रभु उपहार रीट्रीट सेंटर में राष्ट्रीय किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अंत में ज़िला किसान मुख्य अधिकारी भ्राता रवि नारायण पंडा जी को ईश्वरीय उपहार देते हुए उपक्षेत्रिय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी माला दीदी जी । साथ में ब्रह्माकुमारी प्रभाति बहन, किसान अधिकारी भ्राता डमरू धर साहु, ब्रह्मपुर इंजीनियरिंग स्कूल के निर्देशक भ्राता दीपक राव जी, ल्यांड लॉर्ड भ्राता हृषिकेश साहु।