जयपुर बनिपार्क: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा राजयोग मेडिटेशन का सामूहिक अभ्यास कराया गया

0
48

जयपुर बनिपार्क,राजस्थान: संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित वर्ल्ड मेडिटेशन डे के अवसर पर चांदपोल स्थित राजस्थान पुलिस लाइन में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा राजयोग मेडिटेशन का सामूहिक अभ्यास कराया गया। इस वर्ष की थीम “आंतरिक शांति, वैश्विक सद्भाव” को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन पुलिस लाइन के जवानों के बीच आयोजित किया गया।  

कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. उमा दीदी ने राजयोग मेडिटेशन की विधि समझाते हुए बताया कि परमात्मा, जो कि सकारात्मक ऊर्जा के सर्वोच्च स्रोत हैं, उनसे मन और बुद्धि को जोड़ने का यह मार्ग है। उन्होंने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया, जिसमें उपस्थित सभी ने शांति और सकारात्मकता का गहरा अनुभव किया।  

इस अवसर पर बी.के. कुनाल भाई ने राजयोग मेडिटेशन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “राजयोग न केवल हमारे जीवन में सुख और शांति लाता है, बल्कि यह संबंधों को मजबूत और सकारात्मक बनाने का भी अचूक साधन है।” उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा राजयोग के माध्यम से मानवता के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।  

कार्यक्रम में उपस्थित सभी जवानों ने सामूहिक ध्यान के माध्यम से वैश्विक सद्भाव और शांति की भावना का अनुभव किया, जिससे पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें