मुख पृष्ठराजस्थानमाउंट आबूआबू रोड: ब्रह्मा बाबा के 56वें पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में...

आबू रोड: ब्रह्मा बाबा के 56वें पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में वितरित किए कंबल- तीन हजार श्रमिकों को कराया नशामुक्ति का संकल्प

तीन हजार श्रमिकों को कराया नशामुक्ति का संकल्प
– ब्रह्मा बाबा के 56वें पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में वितरित किए कंबल
– नशे से होने वाले दुष्परिणाम बताए

आबू रोड,राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शांतिवन सहित सभी परिसरों में सेवाएं दे रहे तीन हजार से अधिक श्रमिकों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम बताते हुए उन्हें नशे से दूर रहने का संकल्प कराया गया। 18 जनवरी ब्रह्मा बाबा के 56वें पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में यह संकल्प मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बीके बनारसी लाल ने कराया। इस दौरान सभी श्रमिकों को कंबल भी बांटे गए।
डॉ. बनारसी लाल ने कहा कि आप सभी भाग्यशाली हैं कि शांतिवन में विश्वभर से लोग अपनी आध्यात्मिक उन्नति और योग-साधना के लिए पहुंचते हैं, ऐसे स्थान पर आप सभी को अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान करने का मौका मिला है। आप सभी भगवान के घर में भगवान के बच्चे हो। बहुत खुशी की बात है कि सभी श्रमिक भाई-बहनें अपना घर समझकर पूरी लगन से सेवा करते हैं।
डॉ. बीके सविता दीदी ने कहा कि आप सभी की अथक मेहनत का परिणाम है कि शांतिवन सहित सभी परिसरों में इतनी स्वच्छता और साफ-सफाई रहती है। यहां की स्वच्छता से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति सीख लेकर जाते हैं। सभी की सेवा अपने आप में महत्वपूर्ण है। बीके कविता दीदी ने कहा कि सभी अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर कुछ समय मेडिटेशन जरूर करें। इस मौके पर रेडियो मधुबन से बीके कृष्णा दीदी, इंजीनियर बीके रमेश भाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments