कला एवं संस्कृति का कार्यक्रम आयोजित हुआ

0
544

रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शांति धाम झिरिया रीवा में कला और संस्कृति प्रभाग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम “आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम संस्कृत की ओर ” वार्षिक वार्षिक थीम के तहत किया गया । इस कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र की नाटककार ,नाटक लेखिका, कुशल मंच संचालिका,  डॉक्टर श्रीमती दिव्या धवन,, कवि ,गीतकार  नीलेश श्रीवास्तव, गुरुद्वारा प्रमुख गीत संगीत शिरोमणि श्री स्वामीकृपालदास जगयासी , रमा शिव  के हरि बाल  गृह के अधीक्षक सुनील चौधरी , ब्रह्माकुमारी संस्थानरीवा की क्षेत्र संचालिका राजयोगनी बीके निर्मला बहन जी,  मनीषा धुर्वे, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही साथ इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा की गई जिसमें प्रमुख कलाकार आकाशवाणी की गायिका और मधुर स्वरों की गीतकार बीके बिंदू बहन जी, बीके सालू बहन जी, निलेश  श्रीवास्तव,  कृष्णा पटेल, सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर की आज के कार्यक्रम को गरिमामय बनाया और श्रोताओं को कला और संस्कृति के प्रति अपना रुझान बढ़ाने हेतु प्रेरणा हिंदी कलाकारों ने गीत संगीत में भक्ति ज्ञान और और बाद में प्रेम के प्रति सबको खुशी और आनंद से विभोर किया। उपस्थित लोगों में बीके ऋषि मालवीय सारंगा सिंह यज्ञ नारायण सिंह संजय लाल तिवारी श्रेया राय सहित अनेक बुद्धिजीवी एवं कला के क्षेत्र के कला प्रेमी उपस्थित रहे। सभी कलाकारों की प्रति आभार प्रदर्शन बीके जगदीश मिहानी  ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें