धर्म और संस्कृति की राजधानी काशी स्थित बाबा सारंगनाथ और महात्मा बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचने पर महाकुम्भ कलश और यात्रियों का हुआ सम्मान
वाराणसी,उत्तर प्रदेश| विश्व विख्यात देव नगरी प्रयागराज में आगामी 10 जनवरी से होने जा रहे विराट वैश्विक उत्सव “महाकुम्भ” की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ देश का अग्रणी समाचार पत्र दैनिक जागरण परिवार द्वारा वाराणसी में “महाकुम्भ यात्रा” का श्रीगणेश किया गया |
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुज़रने वाली उक्त “महाकुम्भ यात्रा” में सुन्दर रथ पर कुम्भ को प्रतिकात्मक रूप में भव्य रूप से सजाकर रखा गया था |
दैनिक जागरण के विशेष आव्हान और आग्रह पर ब्रह्माकुमारीज़ परिवार ने बाबा सारंगनाथ महादेव की पावन भूमि और महात्मा बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में “महाकुम्भ कलश” और यात्रियों का तिलक, पुष्प माला के साथ गुलाब पंखुड़ियों की पुष्प वर्सा कर भव्य स्वागत करने के साथ आरती उतारी |
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से बी के बिपिन भाई के साथ बी के राधिका, बी के तापोशी, बी के सरिता, बी के राजु, बी के संदीप, बी के अशोक, बी के राजकुमार, बी के अनिता, बी के रेखा, बी के मनीषा, परी बहन, दिनेश भाई, रमेश भाई, श्यामकिशोर भाई, मुन्ना भाई, राजेश भाई आदि उपस्थित रहे |