दिल्ली गाजीपुर। आदरणीय आशा दीदी जी का भव्य स्वागत किया गया. तत्पश्चात परमात्मा की याद में प्रोग्राम का शुभ आरंभ किया गया जहां गाजीपुर सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सुधा दीदी ने अपने स्नेह और श्रद्धा भरे शब्दों से सभी मेहमानों का और सभा में उपस्थित भाई बहनों का स्वागत सम्मान किया ।
मुख्य वक्ता आदरणीय आशा दीदी जी ने अपने संबोधन में बताते हुए कहा कि परिवार में रूहानियत झलक रही है, संगठन में रहकर चलना है, आगे बढ़ते रहने के लिए प्रदर्शन परचिंतन से मुक्त रहना है नया साल में नवीनता लानी है अपने जीवन में, अपने मन बुद्धि को बाबा के साथ जोड़ कर रखना है … साथ ही साथ उन्होंने सेवा केंद्र के वार्षिक उत्सव और सिल्वर जुबली की बधाई भी दिया और कहा हमेशा ये सेवा केंद्र हरा भरा रहे आगे बढ़ता रहे।
पूर्व विधायक नसीब सिंह जी ने कहा ये संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं और इसका लाभ सबको लेना चाहिए।
कुमारी लवली ने अपने स्वागत डांस के द्वारा सबका स्वागत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जहां गायक वीर तरंग रागा ने अपने गीतों के माध्यम से सबका मनोरंजन किया । मंच पर उपस्थित सभी मेहमानों का और सभा में शामिल हुए वरिष्ठ दीदियों का पटका पहना कर पुष्प गुच्छ देकर प्लांट बैज और तिलक के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।परमात्मा की स्मृति में कैंडल लाइट और कैक कटिंग भी किया गया. कृष्णा नगर सेवा केंद्र से आए हुए जगरूप भाई साहब ने सबको धन्यवाद दिया। अंत में सभी मेहमानों को और भाई बहनों को भी बाबा के घर से सौगात और टोली दिया गया।