आबू रोड, राजस्थान। ब्रह्मा कुमारीज मुख्यालय शांतिवन राजस्थान में पीपल्स एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष्य श्री लक्ष्मण माली,तलोदा का ब्रह्मा कुमारीज के महासचिव राजयोगी बी.के. बृजमोहन भाई जी द्वारा शॉल और परमात्मा शिव का फोटो फ्रेम देकर सम्मान किया गया। श्री लक्ष्मण माली और परिवार के सदस्यों ने ओम शांति मीडिया पत्रिका के संपादक राजयोगी बी.के. गंगाधर भाईजी तथा ओम शांति मीडिया के डेटा और सर्कुलेशन मैनेजर एवं पोर्टल के न्यूज़ एडिटर राजयोगी बी.के. दिलीप भाईजी से भी स्नेहिल मुलाकत की।