जिसका व्यवहार, वाणी, कर्म सबको प्रिय लगे वही अच्छा प्रशासक है – डाॅ.बीके रीना
छतरपुर जिला पंचायत में ब्रह्मकुमारीज़ के प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम
छतरपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोगा एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन के प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ की इस वर्ष की थीम आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के अंतर्गत प्रशासकों, प्रबंधको तथा कार्यपालकों हेतु राज्य स्तरीय स्वर्णिम प्रशासन मध्य प्रदेश जागृति अभियान चलाया गया है। यह अभियान भोपाल जोन इंचार्ज एवं प्रशासक सेवा प्रभाग की नेशनल कोऑर्डिनेटर आदरणीय राजयोगिनी बीके अवधेश बहन जी के मार्गदर्शन में चल रहा है, 17 नवंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक चलने वाला यह अभियान बैतूल से होता हुआ जिला छतरपुर में आया जिसके अंतर्गत जिला पंचायत छतरपुर में समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के लिए “मन प्रबंधन द्वारा प्रशासन में उत्कृष्टता” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अभियान को लेकर चल रहीं भोपाल प्रशासक प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. बीके रीना ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आध्यात्मिकता और मेडिटेशन वह जरिया है जिसके द्वारा हम खुद अपने आप को सुनियंत्रित कर सकते हैं और स्वशासन कर सकते हैं। शासन में रहते हुए प्रशासनिक सेवाएं देते हुए वही प्रशासक अच्छा प्रशासक बन सकता है जो प्रिय शासक हो, जिसका व्यवहार, जिसकी वाणी, जिसकी कार्य प्रणाली सबको प्रिय लगे। हमें सृष्टि रंगमंच पर जो रोल मिला है वह तो बहुत अच्छे से निभाना ही है लेकिन साथ में रोल के साथ सोल अर्थात आत्मा का भी ध्यान रखना है। सोल कॉन्शियस होने से ही हम उस परमात्मा से कनेक्ट हो सकेंगे और हमारे कर्म, व्यवहार में संतुलन भी आएगा।
अभियान में भोपाल से चल रहे बीके राम भाई, बीके राहुल भाई ने छोटी-छोटी एक्टिविटीज के माध्यम से खुश रहने के गुण सिखाए साथ ही बीके रिचा बहन ने किसी की मुस्कुराहटों गीत पर एक्टिविटी में सभी को शामिल करके सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट लाकर सभी को हल्का कर दिया।
छतरपुर ब्रह्माकुमारीज़ की बीके रीना बहन ने अभियान में चल रही पूरी टीम का परिचय देकर सभी अधिकारियों को सेवाकेंद्र आने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ लेखा अधिकारी बहन सुभाषिनी जैन, छतरपुर जिला परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के श्याम गौतम सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी तारतम्य में छतरपुर पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी पुलिसकर्मियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस कार्यक्रम में एएसपी विक्रम सिंह जी, आरआई पूर्णिमा मिश्रा सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी ने अपने कर्मों में अपने व्यवहार में श्रेष्ठता लाकर सबकी दुआएं प्राप्त करने के गुण सीखें एक्टिविटीज में शामिल होकर अपनी खुशी व्यक्त की। एएसपी विक्रम सिंह जी ने ब्रह्माकुमारीज़ का इस कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद किया।
अभियान के छतरपुर आगमन पर ब्रह्माकुमारीज किशोर सागर में अभियान में चल रही पूरी टीम का छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा ने दिल से स्वागत किया और बीके रमा, रजनी बहन द्वारा पूरी टीम का सम्मान किया गया।
प्रोग्राम की वीडियो नीचे दी हुई लिंक से प्राप्त करें
https://drive.google.com/drive/folders/1TYbdKLCCluxagW4gcRtBExSYLhhk1Qu4?usp=sharing
https://drive.google.com/drive/folders/1fQAm-9ce-MXSsJWJ0SOlZewO1dxGamsl?usp=sharing
https://drive.google.com/drive/folders/1oC7f58FXcOqpKG8Gt3EL9GYoujr34RF_?usp=sharing












