मरोली, गुजरात। गायत्री परिवार द्वारा हरिद्वार से निकली “ज्योति कलश रथयात्रा” के ‘मरोली’ पहुंचने पर ब्रह्माकुमारी संस्था, ग्राम सरपंच तथा अन्य अग्रगन्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया। जिसमें “ज्योति कलश” की आरती करते हुए बी के मुकेश बहन, ग्राम सरपंच श्रीमती योगिता पटेल, गायत्री परिवार मरोली प्रतिनिधि श्री भरत भाई पटेल तथा अन्य ग्राम जन।
श्री हितेश भाई ( प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश जोन गायत्री परिवार) को ईश्वरीय संदेश और साहित्य भेंट करते हुए बी.के. मुकेश बहन।
आरती के पश्चात समूह चित्र में बी के मुकेश बहन,बी के बाबू भाई पटेल, श्रीमती योगिता पटेल (ग्राम सरपंच), श्री भरत भाई पटेल (गायत्री परिवार मरोली प्रतिनिधि) और उनके सभ्य ।
बी के मुकेश बहन तथा श्रीमती योगिता पटेल (ग्राम सरपंच) के साथ बीके भाई बहने आरती के पश्चात ग्रुप फोटो में।