भिलाई,छत्तीसगढ़:- शिक्षा नगरी भिलाई में लगभग सभी कक्षाओं के वार्षिक परीक्षाओं की समय सारणी आ चुकी है। अभिभावक और शिक्षकगण तो बच्चों को परीक्षा की तैयारियां करा रहे है,लेकिन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ब्रह्माकुमारी दीदिया बच्चों को परीक्षा के दबाव को कम कर एकाग्रता के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करा कर परीक्षा के दौरान मन को शांत और एकाग्र करने के टिप्स बता रही है।
हर संडे को प्रातः लगने वाले डिवाइन ग्रुप की क्लास में बच्चों को ब्रह्माकुमारी पूजा और मयंक दीदी ने बताया कि आप बच्चे अर्जुन की तरह एकाग्रता की शक्ति को धारण कर लक्ष्य की प्राप्ति करने वाले चमकते सितारे हो। माता पिता और टीचर्स की बात हमेशा माने। पेरेंट्स से कभी भी कुछ न छिपाए।
ब्रह्माकुमारी दीदियों ने सभी बच्चों को कहा आलवेज बेस्ट ऑफ लक।
ज्ञात हो कि स्कूल खुल जाने के बाद बच्चों की क्लासेस डिवाइन ग्रुप में हर रविवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक विगत 20 वर्षों से भी अधिक समय से चल रहा है। जिसमें उनका डिवाइन ग्रुप का आई डी कार्ड भी बनता है।
डिवाइन ग्रुप के बच्चे आज वर्तमान में उच्च शिक्षा ग्रहण कर एवं विभिन्न सेक्टरों में मानवीय नैतिक मूल्यों के साथ जॉब भी कर रहे है।
हर रविवार को होने वाले डिवाइन ग्रुप की मेडिटेशन क्लासेस में नए बच्चे भी शामिल हो सकते है।