ग्वालियर, मध्य प्रदेश। नया वर्ष, नए विचार, नई खुशी, नई योजना विषय पर ब्रह्माकुमारी आश्रम मालनपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसके अंतर्गत मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, भिंड सभी जगह से लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया l संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने अपने संबोधन में सभी को बताया l नया वर्ष तो हम हर वर्ष मनाते हैं, लेकिन इस 2025 में नए विचारों को अपने दिमाग में लेकर के आएंगे और नई-नई योजना बनाकर उनका पूरा करने की कोशिश करेंगे l चाहे वह योजना छोटी ही हो लेकिन नई-नई योजना बनाकर हम अपने को एक नई ऊर्जा प्रदान करते हैं l पुरानी बातों को भूलने में हमें नई बातें सहयोग देती हैं l पुरानी बातें ठीक उसी प्रकार हैं जिस प्रकार हम यदि घर में एक दिन का पुराना कचरा भी रखते हैं तो वह हमें अच्छा नहीं लगता l तो हम संकल्प ले की कुछ भी पुराना बीता हुआ कल था उसे हम भूल कर संबंधों में नवीनता लेकर आएंगे l कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में जोरा उपसेवाकेंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन ने परमात्मा का ध्यान करवा कर सच्ची शांति की अनुभूति कराई l कार्यक्रम में स्कूल के पूर्व निदेशक ब्रह्माकुमार मोहन भाई ने बताया हमें अपने जीवन के सारी पुरानी कड़वाहट को खत्म करके एक अच्छे सकारात्मक विचारों से इस नए वर्ष को मानना है l कार्यक्रम में आसपास के बाल कलाकारों द्वारा बहुत सुंदर नए वर्ष के गीतों पर प्रस्तुति दी गईl कार्यक्रम में यदुवंशी कमांडेंट, नितेश, चंदन, महेश, प्रसाद, संतोष, सुमन, खुशबू, सृष्टि, जानवी, प्रभा, सरोजनी सभी उपस्थित थे l
मुख पृष्ठ राज्य मध्य प्रदेश। ग्वालियर: नया वर्ष, नए विचार, नई खुशी, नई योजना विषय पर ब्रह्माकुमारी...