बिलासपुर,छत्तीसगढ़: ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग भवन की मुख्य प्रभारी स्वाति दीदी विगत कई वर्षो से सतत समाजसेवा में जुटी हैं। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में महिला सशक्तिकरण, व्यसन मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, मूल्यनिष्ठ शिक्षा, स्वच्छता अभियान, तनाव मुक्त जीवन शैली, ब्लड डोनेशन कैंप, दृष्टिहीन बच्चों की सेवा, वृक्षारोपण जैसे विषय़ों पर सेवाकार्य कर रही हैं। संस्कारवान, स्वच्छ और स्वस्थ्य समाज निर्माण के लिए जीवन समर्पित करने वाली स्वाति दीदी को BNI व्यापर मेला में छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित करते हुए शॉल, श्रीफल, पोधा एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।