मुख पृष्ठराज्यगुजरातभरूच : गुजरात में सेवाओ के 60 वर्ष ओर 50 वर्ष...

भरूच : गुजरात में सेवाओ के 60 वर्ष ओर 50 वर्ष भरुच के जश्न में डूबा झाडेश्वर अनुभूतिधाम

भरूच,गुजरात : पवित्र जीवन यात्रा विषय अन्तगर्त ब्रह्माकुमारीज़ अनुभूतिधाम, झाड़ेश्वर, भरूच सेवाकेंद्र पर दो दिन का विशेष समारोह मनाया गया । जिसके अनुसन्धान मे  दिनांक: 11/01/2025 शनिवार को भरूच सबझोन के समर्पित भाई-बहनों का और दिनांक: 12/01/2025 रविवार को तीन साल से अधिक ज्ञान में चलनेवाले धारणायुक्त ब्रह्माकुमार /कुमारी  भाई-बहनों का  दो दिन सम्मान समारोह का आयोजन किया।
जिसमें दिनांक 11/1/25 को 27 समर्पित कुमारिया ओर समर्पित कुमारो का सम्मान किया गया।
दिनांक 12/1/25 को  600 ब्रह्माकुमार/कुमारी भाई-बहनो सम्मान किया गया।
इस समारोह ज्ञान सरोवर के डायरेक्टर एवं भरूच सबझोन के इनचार्ज बी.के. प्रभादीदीजी, राजयोग एण्ड वेल्यू एज्युकेशन, दिल्ली के इनचार्ज एवं वुमेन्स विंग के नेशनल को-ऑर्डिनेटर बी.के. चक्रधारी दीदी जी, एंकर, स्पार्क कोर ग्रुप मेम्बर एवं युथ विंग के कमिटी मेम्बर बी.के. रूपेशभाई और सिंगर एवं म्यूजिक डायरेक्टर बी.के. चांद बजाजभाई की विशेष उपस्थित रहे ।
दिल्ली से पधारे बी के चक्रधारी दीदी जी ने सम्मानित कुमारियों , कुमार, युगल और माताओ को सुंदर अनुभवयुक्त क्लास करके सबको पवित्र जीवन यात्रा को निर्विघ्न आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । ज्ञान सरोवर से पधारे प्रभादीदी ने सभी को इस पवित्र  जीवन यात्रा के लिए अभिनन्दन दिया। समारोह को चार चांद लगाने के लिए सेन्टर को बहुत ही अच्छी तरह से सुशोभित किया गया।

इस समारोह के अंतर्गत झाड़ेश्वर हाईस्कूल से ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र तक सम्मान होने वाले भाई – बहनों की पैदल शोभायात्रा निकाली, जिसमे पूर्व ज़िल्ला पंचायत प्रमुख शैलाबहन जी अतिथि विशेष हाजर रह रेली के साथ चले , पवित्र अलंकारों से सजी तथा लक्ष्मी नारायण एवं हनुमान जी बने बच्चे  विशेष आकर्षण का केंद्र रहे ।
इस समारोह की शुरुआत स्वागत नृत्य और दीप प्रज्वलन से हुई।
माउंट आबू से पधारे बी.के. रूपेशभाई ने मंच का संचालन करते हुए पवित्र जीवन यात्रा से सभी मेहमानों को अवगत कराया ।
अतिथि विशेष के रूपमे उपस्थित रहे जम्बूसर विस्तार के धारासभ्य डी  के स्वामी जी ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के विश्व शांति के किये जानेवाले प्रयास की सराहना की ।
इस अवसर पर गुमानदेव मंदिर के महंत मनमोहनदास जी की उपस्थिति विशेष नूँध ली गई ।

समारोह के दौरान मेहमानों का स्वागत, भाई-बहनों का अनुभव शेरिंग, बी.के. चांद बजाजभाई द्वारा संगीत संध्या, गरबा, एवं सौगात की लेन-देन हुई।

अंत में सभी महेमान एवं ब्रह्मा वत्स  ब्रह्माभोजन लेते  विदा हुए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments