कुक्षी: प्रिंसिपल शोभा कोठारी, हंप्टी डंप्टी अकैडमी, ब्रह्मा कुमार नारायण भाई एक अच्छी सफलता कैसे प्राप्त करें इस विषय पर बोलते हुए

0
27

कुक्षी, मध्य प्रदेश: एक अच्छी सफलता निर्भर करती है शांत मन पर। जिसका मन शांत होता है उसका विवेक शक्तिशाली होता है उसकी एकाग्रता में शांत मन का बड़ा योगदान होता है। बुद्धिमान सभी बनते हैं लेकिन एक अच्छा निर्णय वही विद्यार्थी कर सकता है जो चरित्रवान हो गुणवान हो । चरित्रवान विद्यार्थी निर्भीक, निडर होता है वह परीक्षा के भय से ,चिंता से मुक्त रहता है यही एक अच्छी सफलता में इसका योगदान रहता है।यह विचार कुक्षी में हंप्टी डंप्टी अकादमी विद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छी सफलता कैसे प्राप्त करें इस विषय पर इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने बताई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रोफेसर लोकेंद्र त्रिवेदी ने आभार व्यक्त करते हुए बताया की वर्तमान विद्यार्थी जीवन में एक अच्छी पढ़ाई के साथ चरित्र और गुणवान होना आवश्यक है इसके लिए योग एक अच्छा सशक्त माध्यम है जिससे ही आज का युवा नैतिक रीति से मानसिक रीति से शक्तिशाली हो सकता है ।कार्यक्रम में स्वागत विद्यालय प्रिंसिपल शोभा कोठारी ने किया और उन्होंने बताया की ब्रह्माकुमारी की शिक्षाएं हर धर्म जाति से ऊपर उठकर मानव मात्र के लिए है। ब्रह्मा कुमार भीमा भाई ने संस्था का परिचय दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें