आध्यात्मिकता हमें अपनी अंतरात्मा से रूबरू कराती है-डॉ.बीके रीना
नैतिक और मानवीय मूल्य ही स्वर्णिम दुनिया बनाने का आधार है-बीके शैलजा
छतरपुर, मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय किशोर सागर में वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए स्वर्णिम प्रशासन मध्य प्रदेश जागृति अभियान के अंतर्गत “मन प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट प्रशासन” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अभियान को लेकर चल रहीं प्रशासक प्रभाग की भोपाल जॉन कोऑर्डिनेटर डॉ बीके रीना ने अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि अपने नजरिए को बदलना,अपने अपने जीवन को समझना, अपनी अंतरात्मा को समझना आध्यात्मिकता हमें इसी से रूबरू कराती है और इस अभियान का उद्देश्य यही है कि आध्यात्मिक सशक्तिकरण से स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज की स्थापना करना और उसे समाज की इकाई हम सब हैं अगर हम सबके जीवन में थोड़ा सा नजरिया बदल जाएगा तो हमारा जीवन भी अवश्य बदल जाएगा ।
यह कार्यक्रम वन विभाग डीएफओ सर्वेश सोनवानी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के स्वागत एवं कु. अंजली द्वारा स्वागत नृत्य के माध्यम से हुई।
इस अवसर पर छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा ने वन विभाग के सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वन होंगे तो बर्षा होगी, वन होंगे तो हमारे जो जीव जंतु है वह सुरक्षित रहेंगे, वन होंगे तो हमें बहुत सारी वन औषधि के रूप में पेड़ पौधे मिलेंगे लेकिन जो आज का समाज है हम देख रहे हैं कि समाज का रूप तो जंगल राज की तरह होता जा रहा है जहां अनुशासन खत्म सा होता जा रहा है, जीवन मूल्य खत्म होते जा रहे हैं इसीलिए आवश्यकता है कि हम आध्यात्मिक ज्ञान के द्वारा आध्यात्मिक रीति से भाई बहनों को सशक्त करें। सबके जीवन में नैतिक और मानवीय मूल्यों का समावेश हो और यह भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व फिर से स्वर्णिम दुनिया बन जाएगी। हमारा यह विश्वास है कि स्व प्रशासन से ही सुप्रशासन स्थापित हो सकता है।
इस मौके पर अभियान में चल रहीं बीके रिचा बहन और राहुल भाई ने अनेक ज्ञानवर्धक एक्टिविटी एवं बीके राम भाई ने सभी को लाफिंग थेरेपी सिखाकर आनंदित कर दिया।
डीएफओ सर्वेश सोनवानी ने ब्रह्माकुमारीज़ को इस अभियान के लिए एवं इस कार्यक्रम के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से शुभकामनाएं दीं और अपने अनुभव सांझा किये।
इस कार्यक्रम में वन विभाग से पधारे सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी।
इसी तारतम्य में शासकीय बीएड कॉलेज में प्रिंसिपल गीता शर्मा की उपस्थिति में बीएड, एमएड के प्रशिक्षणार्थियो के लिए इसी अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के लिए प्रिंसिपल गीता शर्मा ने बीके बहनों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
प्रोग्राम की वीडियो नीचे दी हुई लिंक से प्राप्त करेंhttps://drive.google.com/drive/folders/1UBi9dMkQYUeSrchsALPmuxvzSXsrY4QL?usp=sharing