गाडरवारा,मध्य प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु उपवन भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई इस अवसर पर 50 पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया । आमंत्रित अतिथियों को तिलक लगाकर पुष्प भेंट कर स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई । ब्रह्माकुमारी दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर की संचालिका कुसुम दीदी ने संबोधित करते हुए कहा कि नए वर्ष में नए संदेश के साथ हम सभी नए युग को लाने के लिए प्रयासरत रहे। पत्रकार जगत समाज को दर्पण दिखाने का व समाज की दिशा और दिशा को परिवर्तन करने का काम करता है कलम के माध्यम से पत्रकार समाज के उत्थान में लगे रहते हैं उनकी सेवा सराहनी है पत्रकारों से निवेदन है कि आगामी 3 फरवरी 2025 को परमहंस कॉलेज ग्राउंड खेरी नाका नरसिंहपुर में “भाग्य की कलम आपके हाथ” उद्देश्य को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी जी का आगमन हो रहा है उनके प्रेरणादाई उद्बोधन सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और आयोजन में सहयोग प्रदान करें। ब्रह्माकुमारी प्रभु उपवन आश्रम की संचालिका उर्मिला दीदी जी ने बताया कि इस आयोजन में आध्यात्मिक विभूतियों का प्रेरणा देने वाला सानिध्य प्राप्त होगा। नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा जी ने कहा कि प्रभु उपवन आश्रम में आध्यात्मिक आनंद प्राप्त होता है । हम सभी लोग प्रयास करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा धर्म प्रेमी जन आए अविश्वरणीय कार्यक्रम में शामिल हो समाजसेवी मिनेंद्र डागा जी,रवि शेखर जायसवाल, जिनेश जैन, श्रीमती शिरोमणि चौधरी, अजय खत्री, मुकेश जायसवाल अब्दुल फिरोज खान, आशीष राव आदि ने भी संबोधित करते यथासंभव सहयोग करने की बात करते हुए कहा कि हम सभी लोग मिलकर नगर की समाज सेवा संस्थाओं के साथ प्रचार प्रसार कर लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील करेंगे । आदरणीय कुसुम दीदी जी के द्वारा अतिथियों एवं पत्रकारों को नए वर्ष का कैलेंडर एवं अंग वस्त्र वेट कर सम्मान किया गया ।
![](https://omshantimedia.org/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250115-WA0005-1024x461.jpg)
![](https://omshantimedia.org/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250115-WA0006-1024x461.jpg)
![](https://omshantimedia.org/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250115-WA0010-1024x461.jpg)
![](https://omshantimedia.org/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250115-WA0011-1024x461.jpg)
![](https://omshantimedia.org/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250115-WA0012-1024x576.jpg)
![](https://omshantimedia.org/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250116-WA0011.jpg)
![](https://omshantimedia.org/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250116-WA0017.jpg)
![](https://omshantimedia.org/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250117-WA0001.jpg)