पटना,बिहार: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल माननीय आरिफ मोहम्मद खान जी से मुलाक़ात।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कंकड़बाग पटना सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ,बिहारशरीफ नालंदा सेवाकेंद्र के संचालिका बी के अनुपमा दीदी जी, राजगीर सेवाकेंद्र के संचालिका बी के पूनम दीदी जी, डॉ प्रमोद भाई जी एवं बी के सतेन्द्र भाई बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल माननीय आरिफ मोहम्मद खान जी से मिलकर नये वर्ष की बधाई एवं बिहार आगमन की शुभकामनाएं दिया ।
माउंट आबू के समाचार से संगीता दीदी जी महामहिम जी को अवगत कराई तो दादी और वरिष्ठ भाई राजयोगी बृजमोहन भाई साहव के बारे मे उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उत्सुक हुए । भाई साहव से मिलने के लिए अहमदाबाद मे अपने प्रवास के दौरान इच्छा जाहीर की ।
दीदी जी जब भारत अनेक राज्य के राजभवन मे प्रशासकों के लिए महासम्मेलन किया गया है । जिससे प्रसाशनिक पदाधिकारियों को बहुत लाभ हुआ है । इसलीए आपके द्वारा बिहार के राजभवन में हो यही हमारी शुभ इच्छा है । इस महासम्मेलन को करने की इच्छा जाहीर की ।