इंदौर-सुदामा नगर,मध्य प्रदेश। समाजसेवी एवं स्वतंत्रता सेनानी मोरूमल जी बादलुमल जी खातुरिया जी के 36वाँ पुण्य स्मरण दिवस के अवसर पर बी. के. दामिनी दीदी को आमंत्रित किया गया। बी. के. दामिनी दीदी पुष्पा माल्या अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करती हुई साथ में उनके सुपुत्र सुरेश खतूरिया जी एवं अन्य परिवार गण सम्मिलित हुए ।