आबू रोड, राजस्थान। वर्तमान समय में ब्रह्माकुमारीज़ को लेकर विभिन्न लोगों द्वारा अनेक प्रकार की असत्य बातें फैलाए जाने के कारण सोशल मीडिया पर कभी-कभी गलत धारणाएँ बन जाती हैं। इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने हेतु गॉडलीवुड स्टूडियो ने एक नए कार्यक्रम की शुरुआत की है।
इस कार्यक्रम में एक वरिष्ठ ब्रह्माकुमारी बहन, एक महामंडलेश्वर या संन्यासी तथा एक एंकर साथ उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ की उन शिक्षाओं पर चर्चा होगी, जिनसे समाज को क्या-क्या लाभ मिला है तथा संत-महात्माओं ने किन सकारात्मक अनुभवों को प्राप्त किया है।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि ब्रह्माकुमारीज़ की शिक्षाएँ वेदों, उपनिषदों, शास्त्रों, ग्रंथों और ऋचाओं से पूर्णतः संगत हैं—और इन्हें समझने से व्यक्तिगत स्तर पर तथा वैश्विक स्तर पर कौन-कौन से सकारात्मक परिवर्तन संभव होते हैं।
इस प्रकार के कार्यक्रम की पहली झलक का लिंक आपको भेज रहे हैं। शीघ्र ही कार्यक्रम के सभी एपिसोड भी आपसे साझा किए जाएंगे, ताकि सभी प्रियजन, स्वजन और स्नेहीजन सत्य को सही रूप से समझ सकें और इससे लाभान्वित हो सकें।
विडियो का URL:





