मुख पृष्ठराज्यराजस्थानकपासन: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर विषय पर कार्यशाला...

कपासन: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई

कपासन, राजस्थान: प्रजा पिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय से नितेश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हार्डवेयर हमारा शरीर है और सॉफ्टवेयर हमारा मन है आज हमारा अधिकांश समय हार्डवेयर के लिए ही जा रहा है। जैसे हमारा शरीर अच्छा हो कपड़े अच्छे हो एवं मोबाइल अच्छा हो लेकिन मन अच्छा हो इसके लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है । इसलिए तनाव चिंता एवं आत्मविश्वास की कमी जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं इसका समाधान है कि हम ईश्वरीय ज्ञान को अपने जीवन में शामिल करें इससे ही हमारी आंतरिक शक्तियों का विकास होगा । इस दौरान सेवाकेंद्र की संचालिका भी की मधु ने भी अपने विचार व्यक्त किया और कहा कि स्वयं को जान लेने से हमारी सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है । यह कार्यक्रम मॉडल पब्लिक स्कूल श्रीजी पब्लिक स्कूल एवं आरएनटी कॉलेज में किया गया जिसका लाभ अनेक बच्चों ने लिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments