राजनांदगांव,छत्तीसगढ़: – यातायात विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसके फलस्वरूप ब्रहामाकुमारी प्रभा बहन जी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुए जिला कलेक्टर भ्राता संजय अग्रवाल जी एवं पुलिस अधीक्षक भ्राता मोहित गर्ग जी साथ में ब्र्हमाकुमारी संध्या बहन जी , ब्र्हमाकुमार झालम भाई , दीपक भाई , मुकेश भाई एवं अन्य।