बैकुंठपुर,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय में झण्डा फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागू होने के यादगार में मनाया जाने वाला यह राष्ट्रीय पर्व हमें याद दिलाता है कि किसी भी राष्ट्र के कुशल संचालन में वहां के संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
हम यह शपथ लेते हैं कि हम सदैव भारत के संविधान के अनुकूल कर्तव्य करेंगे। देश के विकास में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी भाई बहनों समेत पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक कीर्ति बहन, नीलम बहन उपस्थित थे।




